इंडिया टुडे और सी वोटर के मूड ऑफ द नेशन सर्वे अगस्त 2022 के अनुसार नरेंद्र मोदी को 53 फ़ीसदी लोग 2024 में प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। जाहिर है कि पिछले दो साल में मोदी की लोकप्रियता में गिरावट दर्ज हुई है। 2020 में मोदी 66 फीसदी लोगों की पसंद थे। आर्थिक संकट और कोरोना से निपटने में नाकाम रहे नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता अगस्त 2021 में केवल 24 फीसदी रह गई थी। उस समय 84 फीसदी परिवारों ने माना था कि उन्होंने आजीविका गंवाई है और उनकी आमदनी घटी है। जबकि 46 फीसदी लोगों का मानना था कि सरकार की आर्थिक नीतियां बड़े पूंजीपतियों के हित में हैं।

हाल ही में एक सर्वे में पीएम मोदी को सबसे लोकप्रिय नेता बताते हुए कहा कि 2024 के चुनाव में लोग उन्हें फिर से चुनना चाहेंगे, लेकिन हकीकत में देश का कहां खड़ा है, इसे जानिए।
लेखक सामाजिक-राजनीतिक विश्लेषक हैं और लखनऊ विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में असि. प्रोफ़ेसर हैं।