संगीत की दुनिया में भी हर राग का समय होता है। भैरवी शाम को नहीं बजाया जाता। संगीत मकरंद में नारद ने कहा है कि समयानुरूप राग न गाने से सुनने वालों का जीवन-काल तक प्रभावित होता है।
प्रधानमंत्री ने एक बार फिर किसान सम्मान निधि की आठवीं क़िस्त देने के अवसर को देश भर में टीवी पर दिखवाया। इस स्कीम में करीब 11 करोड़ किसानों को 500 रुपया महीना दिया जाता है। इस शो का उद्देश्य था कि देश में कैसे किसान सरकार की मदद से कृषि के नए आयाम खोज रहे हैं। प्रधानमंत्री ने इस मौक़े पर कहा कि आत्म-सम्मान और गौरव सबसे बड़ी पूँजी है।























_bill_2025.png&w=3840&q=75)



