कोरोना संकट ने केंद्र सरकार की कई असफलताओं को उजागर किया है। नेतृत्व क्षमता से लेकर कोरोना की समस्या की गंभीरता को समझते हुए ठोस रणनीति बनाने में विफलता जैसी कई ऐसी कमियाँ हैं जो पिछले दो महीनों में उभरकर हम सबके सामने आ गई हैं। मगर आज हम बात करेंगे उन तीन बड़ी असफलताओं की, जो इस सरकार को उसी की कसौटियों पर नाकाम साबित करती हैं।