कोरोना संकट ने केंद्र सरकार की कई असफलताओं को उजागर किया है। नेतृत्व क्षमता से लेकर कोरोना की समस्या की गंभीरता को समझते हुए ठोस रणनीति बनाने में विफलता जैसी कई ऐसी कमियाँ हैं जो पिछले दो महीनों में उभरकर हम सबके सामने आ गई हैं। मगर आज हम बात करेंगे उन तीन बड़ी असफलताओं की, जो इस सरकार को उसी की कसौटियों पर नाकाम साबित करती हैं।
कोरोना संकट से निपटने में नाकाम रही मोदी सरकार?
- विचार
- |
- |
- 20 May, 2020

कोरोना संकट के दौरान मोदी सरकार कई मोर्चों पर असफल साबित हुई है। लेकिन क्या वह अपनी असफलताओं से कुछ सीखेगी?
मोदी सरकार की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण असफलता का स्मारक है मनरेगा। उसके मन में इस योजना के प्रति हिकारत का भाव था, मगर कोरोना संकट के दौरान एक यही योजना है जिसके बल पर सरकार लाखों लोगों को रोज़गार दे सकती है, उनको ज़िंदा रहने का सहारा दे सकती है।