मुख्यमंत्रियों के साथ 27 अप्रैल को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो सबसे बड़ी बात कही, उसे उनके चहेते मेनस्ट्रीम (गोदी) मीडिया ने ऐसा ‘अंडर प्ले’ किया कि यह बात सुर्ख़ियों से ग़ायब हो गयी। प्रधानमंत्री ने कहा कि “आर्थिक स्थिति की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। हमारी अर्थव्यवस्था अच्छी है।”
धन्य है गोदी मीडिया जिसने प्रधानमंत्री के बयान को भी ‘अंडर प्ले’ कर दिया!
- विचार
- |
- |
- 28 Apr, 2020

लॉकडाउन के कारण उद्योग-धंधे पूरी तरह ठप हैं। ऑफ़िस-रेस्तरां, मॉल-बाज़ार बंद हैं और रेल-विमान, ट्रक-बस सेवाओं पर भी रोक है। सरल शब्दों में कहें तो अर्थव्यवस्था पूरी तरह चौपट है। लेकिन ऐसे समय में अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि आर्थिक स्थिति की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है और हमारी अर्थव्यवस्था अच्छी है तो आश्चर्य है कि गोदी मीडिया ने इस ख़बर को नज़रअंदाज क्यों कर दिया।
कोरोना की आफ़त के बीच प्रधानमंत्री ने इतनी बड़ी बात कही। लेकिन इसे तवज्जो नहीं मिली। शायद, ऐसी वजहों से ही प्रधानमंत्री को भारतीय पत्रकारिता नापसन्द है। अरे! भले ही अभूतपूर्व संकट की मौजूदा घड़ी में प्रधानमंत्री की मंशा देश को ढाँढस बँधवाने की ही रही हो, लेकिन इतने बड़े, गहरे और दूरगामी बयान को नज़रअंदाज़ करके गोदी मीडिया ने माननीय प्रधानमंत्री को उनके नारे “दो गज़ दूरी, है ज़रूरी” तक सीमित कर दिया।
यह मोदीजी के प्रति घोर अन्याय है। निन्दनीय है।
मुकेश कुमार सिंह स्वतंत्र पत्रकार और राजनीतिक प्रेक्षक हैं। 28 साल लम्बे करियर में इन्होंने कई न्यूज़ चैनलों और अख़बारों में काम किया। पत्रकारिता की शुरुआत 1990 में टाइम्स समूह के प्रशिक्षण संस्थान से हुई। पत्रकारिता के दौरान इनका दिल्ली