बराक ओबामा ने अपनी किताब में राहुल गांधी को लेकर जो लिखा था, क्या वह आज भी प्रासंगिक है? मौजूदा राजनीतिक हालात में राहुल गांधी की भूमिका भारतीय लोकतंत्र के लिए एक शांत लेकिन ठोस आश्वासन बनकर उभरी है।
आज 19 जून को राहुल 55 साल के हो गए। ओबामा अगस्त में 65 के हो जाएँगे। ओबामा आख़िरी बार दिसंबर 2017 में भारत आए थे तब अमेरिका में राष्ट्रपति पद पर ट्रंप थे। पिछले आठ सालों में अमेरिका भी बदल गया है और भारत भी। भारत को बदलने में राहुल गांधी की भी बड़ी भूमिका रही है।