सुप्रीम कोर्ट ने अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को जमानत दे दी है। जमानत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने भले ही कुछ तल्ख टिप्पणी की हो, न्यायालय के माननीय न्यायमूर्तियों से लेकर आम जनता तक हर किसी को मालूम था कि अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद ने ऐसा कुछ भी नहीं कहा था जिस पर जमानत नहीं दी जा सके।
उन्होंने अपने नागरिक अधिकारों का प्रयोग करते हुए केवल कुछ उम्मीदें दर्ज की थीं। वे उम्मीदें भी किसी ऐरे गैरे से नहीं की गई थी, एक संवैधानिक सरकार से समानता का अनुरोध किया गया था।