कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एक सार्वजानिक-सभा में भाषण दे रहे थे. बीच में अचानक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता नारे लगाने लगे. यह बात राज्य के इस सबसे बड़े जन-प्रतिनिधि को इतनी नागवार गुज़री कि तत्काल आदेश दिया कि जो भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद हैं, फ़ौरन मंच पर आयें. सुरक्षा के लिए तैनात एक एसीपी पूरी संजीदगी के साथ मंच पर आ कर सीएम साहेब को सैल्यूट किया लेकिन सैल्यूट का जबाव सीएम ने अपना दाहिना हाथ खींच कर थप्पड़ मारने के भाव से दिया.
रीढ़विहीन अफसरशाहीः सिद्धरमैया से लेकर कांवड़ यात्री का पैर धोने वाले अधिकारी तक
- विचार
- |
- |
- 3 May, 2025

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया
नौकरशाहों को राजनीतिक आकाओं के मातहत माना जाता है। नौकरशाही भी अनुकूल पोस्टिंग लालच और तबादलों से डरी रहती है। नौकरशाही और नेताओं के संबंधों पर वरिष्ठ पत्रकार एनके सिंह की नजरः