दिल्ली और पंजाब में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी ने फैसला किया है कि वह राष्ट्रपति चुनाव में कुछ विपक्षी दलों के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का समर्थन करेगी। शनिवार को हुई आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया। राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 18 जुलाई को होगा जबकि नतीजे 21 जुलाई को आएंगे।