राजस्थान के पाली में एक जनसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा - ''...हमने तय किया है कि हमारी सरकार बनने के बाद पीएम किसान सम्मान निधि, जो 6,000 रुपये है, उसे हम 12,000 रुपये कर देंगे... बीजेपी सरकार एमएसपी पर बाजरा खरीदेगी... बीजेपी 450 रुपये में गैस सिलेंडर देगी... पीएम मोदी ने इतने विकास कार्य किए हैं...।"
अमित शाह 2024 के वादे राजस्थान चुनाव में क्यों कर रहे हैं?
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजस्थान में धुआंधार प्रचार अभियान चला रहे हैं। शाह 2024 में लोकसभा चुनाव के दौरान किए जाने वाले वादे राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान कर रहे हैं। मसलन उन्होंने किसान सम्मान निधि और मिलट अनाज पर एमएसपी की बात कही। मोदी सरकार इनके रेट दुगने करने के लिए 2024 का इंतजार क्यों कर रही है। 450 रुपये में गैस सिलिंडर का लाभ यूपी, हरियाणा, पंजाब, तमिलनाडु, केरल के लोगों को अभी से क्यों नहीं दिया जा रहा। केंद्रीय नेताओं के बयान से जनता के बीच सवाल ज्यादा पैदा हो रहे हैं।

अमित शाह