कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाद राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी गुरुवार देर शाम को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद ही इस तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है कि राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन होने जा रहा है। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पत्रकारों से कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी राजस्थान के बारे में एक या दो दिन में फैसला करेंगी।