विपक्षी इंडिया ब्लॉक के नेता 7 अगस्त को कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के आवास पर डिनर मीटिंग कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) मुद्दे पर रणनीति तैयार की जाएगी। इसके अगले दिन, 8 अगस्त को, विपक्षी दल चुनाव आयोग के दफ्तर तक विरोध मार्च निकालने की योजना बना रहे हैं।
बिहार SIR: 7 अगस्त को इंडिया गठबंधन की डिनर मीटिंग, 8 को ECI ऑफिस तक मार्च
- राजनीति
- |
- |
- 4 Aug, 2025
Bihar SIR Controversy: बिहार एसआईआर ने विपक्षी गठबंधन इंडिया को फिर से एकजुट कर दिया है। 7 अगस्त को गठबंधन की डिनर मीटिंग बुलाई गई है। 8 अगस्त को इंडिया गठबंधन के नेता चुनाव आयोग के दफ्तर तक मार्च करेंगे।

बिहार एसआईआर के खिलाफ इंडिया गठबंधन की डिनर मीटिंग 7 अगस्त को। फाइल फोटो
इंडिया गठबंधन के नेता जून 2024 के बाद अपनी पहली फिजिकल मीटिंग (सशरीर मौजूदगी) के लिए एक साथ आए हैं। यह बैठक समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव की पहल पर हो रही है। जिन्होंने विपक्षी नेताओं को एक मंच पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।