बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले विशेष गहन संशोधन (SIR) को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने संकेत दिया कि इंडिया गठबंधन (यानी महागठबंधन) बिहार विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने पर विचार कर सकता है। तेजस्वी ने चुनाव आयोग और मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मतदाता सूची में हेरफेर कर लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है। इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है और यह सवाल उठ रहा है कि क्या यह कदम मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर बड़ा दबाव डालेगा।