तमिलनाडु के मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने शनिवार को कहा कि सनातन धर्म सामाजिक न्याय के विचार के खिलाफ है और इसे "नष्ट" किया जाना चाहिए। स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से की, जिसकी भाजपा नेताओं ने तीखी आलोचना की है। एएनआई के मुताबिक उदयनिधि ने कहा, "सनातन मलेरिया और डेंगू की तरह है और इसलिए इसका सिर्फ विरोध ही नहीं, इसे खत्म किया जाना चाहिए।"
'सनातन धर्म डेंगू और मलेरिया की तरह' वाले बयान पर भाजपा तिलमिलाई
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म पर जबरदस्त हमला बोलकर नई बहस छेड़ दी है। दूसरी तरफ भाजपा इस बयान से बहुत तिलमिलाई हुई है। भाजपा और आरएसएस सनातन धर्म के विचारों का खुलकर समर्थन करते हैं। सनातन धर्म मनु स्मृति जैसी जाति व्यवस्था का समर्थन करता है।

तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन



























