गोवा में बुधवार को मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को तब जोरदार झटका लगा जब उसके 11 में से आठ विधायक बीजेपी में शामिल हो गए। इन विधायकों में पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत और नेता प्रतिपक्ष माइकल लोबो भी शामिल हैं। कांग्रेस में हुई इस बड़ी टूट के बाद एक बार फिर ऑपरेशन लोटस का जिक्र ताजा हुआ है। वैसे, ऑपरेशन लोटस का मुद्दा बीते दिनों दिल्ली में जोर-शोर से उछला है जब आम आदमी पार्टी ने इसे मुद्दा बनाया और कहा कि बीजेपी उसके विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है।