गोवा में बुधवार को मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को तब जोरदार झटका लगा जब उसके 11 में से आठ विधायक बीजेपी में शामिल हो गए। इन विधायकों में पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत और नेता प्रतिपक्ष माइकल लोबो भी शामिल हैं। कांग्रेस में हुई इस बड़ी टूट के बाद एक बार फिर ऑपरेशन लोटस का जिक्र ताजा हुआ है। वैसे, ऑपरेशन लोटस का मुद्दा बीते दिनों दिल्ली में जोर-शोर से उछला है जब आम आदमी पार्टी ने इसे मुद्दा बनाया और कहा कि बीजेपी उसके विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है।
ऑपरेशन लोटस: जानिए, कब-कब और किन राज्यों में चला
- राजनीति
- |
- 14 Sep, 2022
कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों का कहना है कि ऑपरेशन लोटस के जरिए बीजेपी विपक्षी दलों के विधायकों में तोड़फोड़ करती है और विपक्ष की सरकारों को गिराती है। लेकिन बीजेपी ऑपरेशन लोटस को लेकर लगाए गए सभी आरोपों से इनकार करती है।

आम आदमी पार्टी ने अपने चार विधायकों को प्रेस कांफ्रेंस में भी मीडिया के सामने पेश किया था। जिन्होंने कहा था कि उनसे बीजेपी के नेताओं ने संपर्क किया था और पार्टी में शामिल होने का न्यौता दिया था। इसके एवज में 20 से 25 करोड़ रुपए देने की बात विधायकों ने कही थी।