सोशल मीडिया पर गुरुवार को भाजपा के आधिकारिक ट्विटर (एक्स) हैंडल पर एक पोस्टर दिखा, जिसका शीर्षक था- द क्राउन। इस पोस्टर में पूछा गया कि क्या प्रियंका वाड्रा राहुल गांधी को मात देकर ताज छीन लेंगी। क्राउन यानी ताज भाई-बहन जोड़ी की मां सोनिया गांधी ने पहन रखा है। द क्राउन मशहूर वेब सीरीज है। लेकिन उसी के पोस्टर की नकल करते हुए इस पोस्टर को बनाया गया है और इसका नाम दिया गया है- द क्राउन, ए कांग्रेस ओरिजिनल सीरीज। कांग्रेस ने इस पोस्टर को कोई तवज्जो नहीं दी है।