हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन पर बात चल रही है। कुछ मीडिया रिपोर्टों के अनुसार गठबंधन के लिए सैद्धांतिक रूप से सहमति बन गई है। इसका मतलब है कि दोनों दल गठबंधन के पक्ष में हैं और सीट बँटवारे पर फ़ैसला होना है।
हरियाणा में भी क्या कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन होना तय?
- राजनीति
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 3 Sep, 2024
हरियाणा विधानसभा चुनाव में पहले से ही बीजेपी को मिल रही कड़ी चुनौती के बीच क्या अब एक और बड़ी मुसीबत सामने आने वाली है? जानिए, कांग्रेस और आप के बीच क्या बातचीत चल रही है।

पिछले कुछ दिनों से गठबंधन को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सुगबुगाहट थी। सूत्रों के अनुसार दोनों दलों के नेताओं के बीच इसको लेकर बातचीत भी हुई। अब तो एनडीटीवी और इंडिया टुडे ने भी सूत्रों के हवाले से कहा है कि दोनों दलों के बीच सैद्धांतिक रूप से इसके लिए सहमति बन गई है। सूत्रों के अनुसार, आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल बुधवार को इस मुद्दे को सुलझाने के लिए मुलाक़ात करेंगे।
- Haryana Assembly Election 2024
- Congress AAP alliance