पांच राज्यों के चुनाव नतीजे आने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया है। राहुल ने कहा है कि वह इन नतीजों को विनम्रता पूर्वक स्वीकार करते हैं और जीतने वाले लोगों को बधाई देते हैं। बता दें कि कांग्रेस का प्रदर्शन सभी 5 राज्यों में बेहद खराब रहा है। उसने किसी नए राज्य में जीत हासिल करने के बजाए अपना पुराना राज्य पंजाब भी गंवा दिया है।