अब पीएम मोदी की मां पर एआई वीडियो को लेकर कांग्रेस विवादों में है और इस पर बीजेपी हमलावर है। कांग्रेस ने एक विवादास्पद एआई-जनरेटेड वीडियो जारी किया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन मोदी को दिखाया गया है। वीडियो में हीराबेन का किरदार पीएम मोदी को 'वोट चोरी' और राजनीतिक नाटकबाजी के लिए फटकार लगाते हुए नजर आता है। कांग्रेस ने इसे 'मां की सलाह' बताकर बचाव किया, लेकिन बीजेपी ने इसे 'घिनौना' और 'महिलाओं का अपमान' करार देते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है। इस बीच, सोशल मीडिया पर आईटी सेल के समर्थकों ने राहुल और सोनिया गांधी के विवादित एआई वीडियो जारी किए हैं।
पीएम की मां पर कांग्रेस के AI वीडियो पर घमासान; बीजेपी बोली- अपमान किया
- राजनीति
- |
- 12 Sep, 2025
कांग्रेस द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी की मां पर बनाए गए AI वीडियो को लेकर सियासी बवाल मच गया है। बीजेपी ने कांग्रेस पर अपमान का आरोप लगाया और कड़ा जवाब दिया। जानें पूरा मामला।

बहरहाल, बिहार कांग्रेस के आधिकारिक एक्स हैंडल से बुधवार को जारी 36 सेकंड के इस वीडियो को 'एआई जेनरेटेड' लेबल के साथ पोस्ट किया गया। वीडियो में पीएम मोदी का किरदार बिस्तर पर लेटते हुए कहता है, "आज की 'वोट चोरी' हो गई, अब अच्छी नींद लो।" इसके बाद सपने के दृश्य में हीराबेन का किरदार प्रकट होता है, जो कहती है, "पहले नोटबंदी के दौरान लंबी कतारों में खड़ा कराया, फिर मेरे पैर धोने का रील बनवाया। अब बिहार में फिर ड्रामा कर रहे हो। कितना गिरोगे राजनीति में?"