अब पीएम मोदी की मां पर एआई वीडियो को लेकर कांग्रेस विवादों में है और इस पर बीजेपी हमलावर है। कांग्रेस ने एक विवादास्पद एआई-जनरेटेड वीडियो जारी किया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन मोदी को दिखाया गया है। वीडियो में हीराबेन का किरदार पीएम मोदी को 'वोट चोरी' और राजनीतिक नाटकबाजी के लिए फटकार लगाते हुए नजर आता है। कांग्रेस ने इसे 'मां की सलाह' बताकर बचाव किया, लेकिन बीजेपी ने इसे 'घिनौना' और 'महिलाओं का अपमान' करार देते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है। इस बीच, सोशल मीडिया पर आईटी सेल के समर्थकों ने राहुल और सोनिया गांधी के विवादित एआई वीडियो जारी किए हैं।