कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ईडी के सामने पेशी को लेकर पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में एक बार फिर जोरदार प्रदर्शन किया है। दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं को मंगलवार को भी हिरासत में ले लिया है। इन नेताओं में केसी वेणुगोपाल, भूपेश बघेल, हरीश रावत, अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, रंजीत रंजन, इमरान प्रतापगढ़ी आदि शामिल हैं।