loader

ईडी ने ली हेराल्ड हाउस की तलाशी, खड़गे से की पूछताछ 

जांच एजेंसी ईडी ने गुरुवार को दिल्ली में स्थित हेराल्ड हाउस की तलाशी ली। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी नेशनल हेराल्ड के दफ्तर पहुंचे और कई घंटों की पूछताछ के बाद ईडी ने उनका बयान दर्ज किया। 

उधर, गुरुवार को भी संसद के दोनों सदनों में जांच एजेंसी ईडी के दुरुपयोग के मुद्दे पर हंगामा हुआ। मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में कहा कि आखिरी ईडी उन्हें संसद सत्र के चालू रहते हुए कैसे बुला सकती है। 

बता दें कि ईडी ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में खड़गे को जांच एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा था। ईडी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से इस मामले में पहले ही पूछताछ कर चुकी है।

ताज़ा ख़बरें
बुधवार शाम को ईडी ने यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के दफ्तर को सील कर दिया था। लेकिन गुरूवार को सील हटा दी गई। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर और कांग्रेस मुख्यालय के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों के तैनात होने पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला था।

संतुष्ट नहीं ईडी 

खबरों के मुताबिक, ईडी को तलाशी के दौरान कई अहम दस्तावेज मिले हैं। जांच एजेंसी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा उसके सामने दर्ज किए गए बयानों की भी बारीकी से पड़ताल कर रही है। इंडिया टुडे के मुताबिक, जांच एजेंसी सोनिया गांधी और राहुल गांधी के इस दावे से संतुष्ट नहीं है कि एसोसिएट जनरल लिमिटेड और यंग इंडियन में सभी वित्तीय फैसले कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रहे मोतीलाल वोरा की ओर से लिए जाते थे। 

इसके अलावा ईडी सोनिया और राहुल गांधी की इस बात से भी संतुष्ट नहीं है कि उन्हें यंग इंडियन से किसी तरह का कोई वित्तीय फायदा नहीं हुआ। कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई को बदले की राजनीति बताया है। ईडी ने नेशनल हेराल्ड के दफ्तरों के दफ्तर के अलावा एजेएल से जुड़ी कई जगहों पर भी छापेमारी की थी।

राजनीति से और खबरें

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और पवन कुमार बंसल ने भी मोतीलाल वोरा का ही नाम लिया था। पूछताछ के दौरान राहुल गांधी ने ईडी के अफसरों को बताया था कि यंग इंडियन नॉट फॉर प्रॉफिट कंपनी है।

सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी ने यह भी कहा था कि इस कंपनी में से एक भी पैसा नहीं निकाला गया। सोनिया गांधी से भी सवाल पूछा गया था कि यंग इंडियन का क्या रोल था और क्या इस कंपनी ने किसी तरह का वित्तीय फायदा कमाया। सोनिया गांधी ने भी राहुल के जैसा ही जवाब दिया था। 

बदले की राजनीति 

नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस लगातार आंदोलन कर रही है। कांग्रेस की शीर्ष व राज्य इकाइयों ने पिछले दिनों जोरदार प्रदर्शन किया था और मोदी सरकार पर जांच एजेंसी ईडी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था। 

पार्टी ने आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताते हुए कहा था कि जांच एजेंसी मोदी सरकार के इशारे पर विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है।

 ED search in Herald House  - Satya Hindi

क्या है नेशनल हेराल्ड मामला?

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं। बीजेपी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा था कि सोनिया और राहुल गांधी ने केवल 50 लाख रुपये का भुगतान कर यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के ज़रिए कांग्रेस के स्वामित्व वाले एसोसिएट जरनल लिमिटेड (एजेएल) की 90.25 करोड़ की रकम वसूलने का अधिकार हासिल कर लिया था। 

स्वामी ने इस मामले में दिल्ली की एक अदालत में शिकायत दर्ज कराई थी। स्वामी की याचिका पर संज्ञान लेते हुए अदालत ने आयकर विभाग से यंग इंडिया लिमिटेड के खिलाफ जांच करने के लिए कहा था। इस मामले में ईडी ने भी प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत नया केस दर्ज किया था।

राजनीति से और खबरें

पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने एजेएल को 1937 में शुरू किया था। 2010 में कंपनी में 1057 शेयर धारक थे और नुकसान होने के बाद 2011 में इसके स्वामित्व को यंग इंडिया लिमिटेड कंपनी को ट्रांसफर कर दिया गया था। एजेल की ओर से अंग्रेजी अखबार नेशनल हेराल्ड, उर्दू अखबार कौमी आवाज़ और हिंदी अखबार नवजीवन प्रकाशित किया जाता था। 

यंग इंडिया लिमिटेड का गठन 2010 में किया गया था और इसमें राहुल गांधी और कांग्रेस के एक नेता निदेशक थे। राहुल गांधी और सोनिया गांधी के पास इस कंपनी के 76 फ़ीसदी शेयर थे और 24 फ़ीसदी शेयर कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा और ऑस्कर फर्नाडिस के पास थे। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें