राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के जम्मू कश्मीर में प्रवेश करने से पहले कुछ महीने पूर्व कांग्रेस छोड़ने वाले नेता आज फिर से पार्टी में शामिल हुए। ये नेता गुलाम नबी आज़ाद के वफादार माने जाते हैं। उन्होंने गुलाम नबी आज़ाद के इस्तीफे के बाद कांग्रेस छोड़ दी थी। लेकिन अब उन्हीं में से कई नेता राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा के राज्य में प्रवेश करने से पहले फिर से शामिल हो गए हैं।