loader

थरूर पर गौरव वल्लभ की टिप्पणी के बाद जयराम रमेश ने क्या कहा?

कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव से पहले पार्टी के कम्युनिकेशन विभाग के महासचिव जयराम रमेश ने सभी प्रवक्ताओं और पदाधिकारियों के लिए सख्त संदेश जारी किया है। जयराम रमेश ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ताओं और कम्युनिकेशन विभाग के पदाधिकारियों से अपील की है कि वे कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में खड़े होने वाले किसी भी उम्मीदवार को लेकर किसी तरह की टिप्पणी ना करें। 

जयराम रमेश का यह बयान कांग्रेस के प्रवक्ता गौरव वल्लभ की उस टिप्पणी के संदर्भ में आया है जिसमें गौरव ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और केरल से कांग्रेस के सांसद शशि थरूर पर हमला बोला था। 

बताना होगा कि शशि थरूर भी कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। 

ताज़ा ख़बरें

एनडीटीवी के मुताबिक, जयराम रमेश ने कहा कि हम सभी की अपनी कोई व्यक्तिगत पसंद हो सकती है लेकिन हमारा काम सिर्फ इस बात को आगे रखना है कि कांग्रेस ही सिर्फ ऐसा राजनीतिक दल है जिसमें पार्टी अध्यक्ष के चुनाव के लिए पूरी तरह लोकतांत्रिक और पारदर्शी व्यवस्था है। 

क्या कहा था गौरव ने?

गौरव ने कहा था कि करोड़ों कार्यकर्ताओं की तरह उनकी भी पहली इच्छा यही है कि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनें लेकिन अगर राहुल गांधी अध्यक्ष ना बनने के फैसले पर कायम रहते हैं तो अध्यक्ष पद के लिए जो दो नाम चर्चा में हैं उनमें से एक नाम का चुनाव करना होगा और इन दोनों ही नामों की आपस में कोई तुलना नहीं है। 

Gourav Vallabh Slams Shashi Tharoor - Satya Hindi

वल्लभ ने कहा था कि एक ओर अशोक गहलोत हैं, जो तीन बार मुख्यमंत्री रहे हैं, केंद्र सरकार में मंत्री रहे हैं, पांच बार सांसद, पांच बार विधायक रहे हैं, जिन्होंने सीधे मुकाबले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को हराया है और 45 साल के राजनीतिक कैरियर में उन पर कोई दाग नहीं है। जबकि दूसरी ओर शशि थरूर हैं जिनका पिछले 8 सालों में सिर्फ एक बड़ा योगदान पार्टी के लिए है कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को उस वक्त खत भेजा था जिस वक्त वह अस्पताल में भर्ती थीं और इस वजह से उनके जैसे पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं को बहुत दुख हुआ था। वल्लभ ने कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष के लिए उनका चयन पूरी तरह साफ है। 

गौरव वल्लभ की इस टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा हुई थी। 

राजनीति से और खबरें

G-23 गुट 

बताना होगा कि साल 2020 में कांग्रेस में असंतुष्ट 23 नेताओं के गुट ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा था और पार्टी में बड़े बदलाव किए जाने की मांग की थी। बाद में इन नेताओं को G-23 का नाम दिया गया था। पत्र लिखे जाने के बाद भी इन नेताओं की ओर से तमाम तरह के सवाल और टिप्पणियां कांग्रेस नेतृत्व को लेकर की जाती रही। इस गुट के प्रमुख चेहरे गुलाम नबी आजाद पार्टी छोड़ चुके हैं और अपने इस्तीफे के पत्र में उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला था। इस गुट के कपिल सिब्बल भी पार्टी छोड़ चुके हैं। शशि थरूर, भूपेंद्र हुड्डा, मनीष तिवारी आदि कई नेता इस गुट में शामिल हैं। 

बताना होगा कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए 24 से 30 सितंबर तक नामांकन भरे जाने हैं। 8 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जाएंगे जबकि एक से ज्यादा उम्मीदवार होने की सूरत में 17 अक्टूबर को मत डाले जाएंगे। 19 अक्टूबर को मतों की गिनती होगी और उसी दिन चुनाव नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। 

Gourav Vallabh Slams Shashi Tharoor - Satya Hindi

कांग्रेस इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है। 3570 किलोमीटर लंबी यह यात्रा 5 महीने तक चलेगी। यह यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और इसे जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में समाप्त होना है। 

कहा जा रहा है कि शशि थरूर के अलावा मनीष तिवारी भी कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में उम्मीदवार हो सकते हैं। बहरहाल, कांग्रेस ने अपने सभी प्रवक्ताओं और पदाधिकारियों को सचेत कर दिया है कि वह किसी भी तरह की बेवजह बयानबाजी ना करें। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें