loader

काशी-मथुरा मामले पर अदालत, संविधान करेंगे फैसला: नड्डा

काशी में ज्ञानवापी मस्जिद विवाद और मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद के मामले में बीजेपी की ओर से पहली बार बड़ा बयान सामने आया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि अदालतों में संविधान के रास्ते ही इन मामलों में फैसला किया जाना चाहिए।

बता दें कि काशी-मथुरा विवाद के बीच ही ताजमहल में बंद पड़े 22 कमरों को खुलवाने की मांग और दिल्ली में स्थित कुतुब मीनार को विष्णु स्तंभ घोषित करने की मांग भी बीते दिनों जोर-शोर से उठी है।

काशी-मथुरा विवाद पर अदालतों में सुनवाई जारी है। 

ताज़ा ख़बरें

नड्डा ने सोमवार शाम को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बीजेपी हमेशा सांस्कृतिक विकास की बात करती है लेकिन काशी और मथुरा ऐसे मामले हैं जिन्हें अदालतों में संविधान के जरिए ही हल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अदालत इस मामले में फैसला करेगी और बीजेपी उसे पूरी तरह मानेगी।

इस सवाल के जवाब में कि क्या काशी और मथुरा के मंदिरों पर दावा करना बीजेपी के एजेंडे में है, नड्डा ने कहा कि राम जन्मभूमि के मुद्दे पर बीजेपी के पालमपुर अधिवेशन में प्रस्ताव पास किया गया था लेकिन उसके बाद से अब तक ऐसा कोई भी प्रस्ताव नहीं आया है।

बता दें कि जून 1989 में हुए पालमपुर अधिवेशन में बीजेपी ने राम जन्मभूमि के मुद्दे पर प्रस्ताव पास किया था। इसके बाद विश्व हिंदू परिषद ने राम मंदिर निर्माण को मुद्दा बनाया और पूर्व उप प्रधानमंत्री एलके आडवाणी ने भी इस मुद्दे पर रथ यात्रा निकाली थी। 

बीजेपी ने भी अपने तमाम घोषणा पत्रों में अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण होने का वादा किया था।

नड्डा ने कहा कि बीजेपी का प्रयास सभी को साथ लेकर चलने का है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सबका साथ, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चलती है।

राजनीति से और खबरें

केंद्र में 8 साल पूरे

बता दें कि मोदी सरकार ने केंद्र में अपने 8 साल पूरे कर लिए हैं। बीजेपी ने इस मौके पर एक थीम सॉन्ग भी जारी किया है जिसका शीर्षक ‘नए भारत की शिल्पकार मोदी सरकार’ है। 

बहरहाल, जेपी नड्डा के इस बयान के बाद यह माना जाना चाहिए कि बीजेपी काशी और मथुरा में मंदिर निर्माण को राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाएगी। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें