तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव उर्फ केसीआर ने एलान किया है कि वह एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल का गठन करेंगे। केसीआर की रविवार को जेडीएस के नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी से मुलाकात हुई और इसके बाद राष्ट्रीय राजनीतिक दल को लॉन्च किए जाने की बात सामने आई है।
राष्ट्रीय पार्टी बनाएंगे केसीआर; बीजेपी का विकल्प खड़ा कर पाएंगे?
- राजनीति
- |
- 12 Sep, 2022
केसीआर ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भी विपक्षी दलों का एक फ्रंट बनाने की कोशिश की थी। लेकिन तब उन्हें इसमें कामयाबी नहीं मिली थी। देखना होगा कि क्या इस बार उनकी कोशिश रंग लाती है?

केसीआर के बारे में यह लंबे वक्त से कहा जा रहा है कि वह मुख्यमंत्री की कुर्सी अपने बेटे के. तारक रामाराव को सौंपकर राष्ट्रीय राजनीति में आना चाहते हैं। उनकी कोशिश 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले एक अलग सियासी मोर्चा बनाने की है और इसके लिए वह तमाम विपक्षी दलों को एक मंच पर लाकर फेडरल फ्रंट बनाना चाहते हैं।
बीजेपी से है लड़ाई
तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के मुखिया केसीआर जानते हैं कि तेलंगाना में उनकी चुनावी लड़ाई अब बीजेपी से ही है। तेलंगाना में अगले साल मई में विधानसभा के चुनाव होने हैं और बीजेपी राज्य में तेजी से अपना विस्तार करने में जुटी है। केसीआर को तेलंगाना में बीजेपी से चुनौती मिल रही है और ऐसे में वह भी बीजेपी को तेलंगाना से बाहर घेरने की कोशिश में हैं।