मध्य प्रदेश में कांग्रेस की बुरी तरह हार के लिए कमलनाथ पर इस्तीफे का दबाव बढ़ गया है। सूत्रों ने कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर सकते हैं और विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद पद से अपना इस्तीफा दे सकते हैं। कमलनाथ मंगलवार को दिल्ली पहुंच रहे हैं।