आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने आज हैदराबाद में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के प्रमुख और तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव से मुलाकात की। केसीआर ने मदद का पूरा भरोसा दिया। दोनों ने इस मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया। केसीआर ने कहा - पीएम मोदी को अध्यादेश वापस लेना चाहिए, हम इसकी मांग करते हैं ... यह समय आपातकाल के दिनों से भी बदतर है, आप (केंद्र) लोगों द्वारा चुनी गई सरकार को काम करने की अनुमति नहीं दे रहे हैं ...।" केसीआर ने कहा-
केजरीवाल से मुलाकात के बाद केसीआर ने कहा- इमरजेंसी से भी बुरे हालात
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
भारत राष्ट्र समिति के अध्यक्ष ने आज शनिवार को हैदराबाद में आप प्रमुख केजरीवाल को पूरा भरोसा दिया कि उनकी पार्टी अध्यादेश के मुद्दे पर उनके साथ है औऱ राज्यसभा में उसके सांसद पूरा विरोध करेंगे। केजरीवाल ने अभी तक जितने विपक्षी खेमे के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात की है, सभी ने सहयोग का भरोसा दिया है।

केसीआर और केजरीवाल की शनिवार को हैदराबाद में मुलाकात हुई।