पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस के एक और नेता को तोड़ लिया है। बिहार में कांग्रेस के बड़े चेहरे और पूर्व सांसद कीर्ति आज़ाद मंगलवार को टीएमसी में शामिल हो गए। ममता बनर्जी भी दिल्ली दौरे पर आई हुई हैं। यहां उनकी सोनिया गांधी समेत तमाम विपक्षी नेताओं से मुलाक़ात होनी है।
बता दें कि ममता बनर्जी ने बीते दिनों असम की पूर्व सांसद सुष्मिता देव को, उत्तर प्रदेश में राजेशपति और ललितेशपति त्रिपाठी को, गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के बड़े नेता लुईजिन्हो फलेरो को टीएमसी में शामिल किया है।
कीर्ति आज़ाद बीजेपी के टिकट पर बिहार के दरभंगा से 2014 का लोकसभा चुनाव जीते थे। लेकिन तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली पर वह हमलावर रहे थे। बाद में उन्होंने कांग्रेस का हाथ पकड़ लिया था। वह तीन बार दरभंगा से सांसद रहे हैं।





























