महायुति की तीनों पार्टियों- भाजपा, शिवसेना शिंदे गुट, एनसीपी अजित पवार गुट ने अपने-अपने उम्मीदवारों की शुरुआती सूची पहले ही जारी कर दी थी, लेकिन 106 सीटें अघोषित रह गईं। इनमें से 20 से 25 सीटें विवादास्पद हैं। जिन पर तीनों पार्टियों का दावा था। महायुति में सीटों पर जंग को रोकने के लिए गुरुवार रात को दिल्ली में अमित शाह से महायुति के नेता मिले। इस बैठक में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार, चंद्रशेखर बावनकुले, प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे सहित अन्य लोग शामिल हुए।