मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के साथ ही कांग्रेस कार्य समिति की जगह स्टीयरिंग कमिटी यानी संचालन समिति बनाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, संशोधित समिति में शामिल किए गए 47 नामों में सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राहुल गांधी भी शामिल हैं।
खड़गे ने कांग्रेस कार्य समिति की जगह बनाई स्टीयरिंग कमिटी
- राजनीति
- |
- 26 Oct, 2022
कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कौन सा बड़ा फ़ैसला लिया? जानिए, उन्होंने कौन सी पहली बैठक की अध्यक्षता की।

इस कमेटी में एके एंटनी, अंबिका सोनी, आनंद शर्मा, के सी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला जैसे नाम भी शामिल हैं। यह समिति कांग्रेस की कार्य समिति की जगह पर काम करेगी। कार्य समिति पार्टी की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था है। स्टीयरिंग कमेटी पूर्ण सत्र आयोजित होने तक कार्य करेगी। अगले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सत्र में कार्य समिति के नए सदस्यों का चयन किया जाएगा।