आम चुनाव 2024 में एक साल से भी कम समय बचा है, कांग्रेस और भाजपा अपनी सधी हुई रणनीति से आगे बढ़ रहे हैं। दोनों ही दलों ने जबरदस्त कोशिश करके छोटे-छोटे दलों को अपनी तरफ लाने की कोशिश की है। यह सप्ताह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए और एकजुट विपक्ष के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। विपक्ष अपनी शुरुआत बेंगलुरु से आज 17 जुलाई को करने जा रहा है।
मोदी बनाम विपक्षः बेंगलुरु से आज शंखनाद, छोटी पार्टियों पर निर्भर 2 बड़ी पार्टियां
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
भारतीय राजनीति में यह सप्ताह नया गुल खिलाने वाला है। एकजुट विपक्ष आज 17 जुलाई से बेंगलुरु में जमा हो रहा है और उसकी ताकत छोटी पार्टियां बन गई हैं। दूसरी तरफ बिखरे हुए एनडीए को भी छोटी पार्टियों की ताकत समझ आ गई है और उसने भी छोटे दलों को जमा करना शुरू कर दिया है। विपक्ष की बैठक का 18 जुलाई आखिरी दिन है तो उसी दिन एनडीए की बैठक है।
