संसद में ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर बहस के लिए कांग्रेस ने अपने वक्ताओं की सूची में दो प्रमुख सांसदों शशि थरूर और मनीष तिवारी को शामिल नहीं किया है। दोनों सांसद उन सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों का हिस्सा थे, जिन्हें ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की स्थिति को वैश्विक मंच पर रखने के लिए विभिन्न देशों में भेजा गया था।
ऑपरेशन सिंदूर बहस: थरूर, मनीष तिवारी कांग्रेस वक्ताओं की सूची से बाहर क्यों?
- राजनीति
- |
- 28 Jul, 2025
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर संसद में बहस से जुड़ी कांग्रेस की वक्ताओं की सूची में शशि थरूर और मनीष तिवारी शामिल नहीं किए गए। इसके पीछे राजनीतिक कारण क्या हो सकते हैं?

ऑपरेशन सिंदूर पर बहस से थरूर, मनीष तिवारी कांग्रेस वक्ताओं की सूची से बाहर
लोकसभा में सुबह बहस शुरू होने से पहले जब शशि थरूर संसद पहुंचे तो पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने केवल इतना कहा, 'मौनव्रत, मौनव्रत।' थरूर ने हाल के दिनों में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार के रुख का समर्थन किया था, जो कांग्रेस की आधिकारिक लाइन से अलग था। उन्होंने इसे 'राष्ट्र प्रथम' की भावना के तहत एक सोचा-समझा कदम बताया था।