नफरती भाषण देने वाले रमेश बिधूड़ी को राजस्थान के टोंक में पार्टी की जिम्मेदारी दिए जाने पर विपक्षी दलों के नेताओं ने बीजेपी पर हमला किया है। उनका कहना है कि बीजेपी ने नफरत वाले भाषण के लिए इनाम दिया है।
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "बीजेपी 'नफरत' को पुरस्कृत करती है, संसद के विशेष सत्र में इस्तेमाल किए गए अकथनीय शब्दों के लिए दानिश अली पर हमला करने के लिए बिधूड़ी को पुरस्कृत किया गया, उन्हें राजस्थान में टोंक जिले का बीजेपी प्रभारी बनाया गया। टोंक में मुस्लिम आबादी 29.25% है। राजनीतिक लाभ के लिए 'नफरत' का प्रतीक है!"
रमेश बिधूड़ी पर विपक्ष ने कहा- 'नफरत के लिए इनाम देती है बीजेपी'
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
संसद में बेहद नफरती भाषण देने वाले जिस रमेश बिधूड़ी को बीजेपी ने नोटिस दिया था उनको अब राजस्थान में पार्टी की बड़ी ज़िम्मेदारी क्यों दी गई? जानिए विपक्षी दलों के नेताओं ने क्या आरोप लगाया।
