संसद के विशेष सत्र के एजेंडे पर केंद्र और कांग्रेस के बीच बयानबाजी का क्रम जारी है। सोनिया गांधी को जवाब में लिखे केंद्र के पत्र में दावा किया गया है कि विपक्ष को विशेष सत्र के एजेंडे के बारे में सूचित करना या उस पर चर्चा करना पारंपरिक नहीं है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इसके जवाब में तथ्यों के साथ नौ प्वाइंट में दोनों सदनों में विशेष सत्रों और बैठकों के पिछले उदाहरण दिए जहां एजेंडे के बारे में विपक्ष से चर्चा की गई।