बीते 30 मार्च को देशभर में रामनवमी का त्योहार मनाया गया। इसमें देशभर में शोभायात्रायें निकाली गईं। रामनवमी के अवसर पर ऐसी ही शोभायात्रा हैदराबाद में निकाली गई। यहां यात्रा में शामिल लोग कथित रूप से महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की फोटो लेकर शामिल हुए। अब इस पर हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद पुलिस की आलोचना की और उनपर हमला बोला। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पुलिस ने रामनवमी जुलूस के दौरान नाथूराम गोडसे की तस्वीर लगाने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।