हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में चुनावी अभियान शुरू कर दिया। वह बुधवार को करोड़ों रुपये की योजनाएँ शुरू करने के साथ ही कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कांग्रेस को गैर-जिम्मेदार पार्टी होने का आरोप लगाया। पीएम ने कांग्रेस को घृणा फैलाने वाला क़रार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी भी तरीक़े से हिंदू समाज में आग लगाए रखना चाहती है, ताकि वो उस पर राजनीतिक रोटियां सेंकती रहे।