इंडिया गठबंधन ने जहाँ दिल्ली में लोकतंत्र बचाओ रैली की और पीएम मोदी पर निशाना साधा वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी के मेरठ से चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए विपक्षी गठबंधन को 'लूटने वालों का समूह' क़रार दिया। उन्होंने मेरठ में लोगों को संबोधित किया और कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव दो समूह लड़ रहे हैं- एक एनडीए भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहा है जबकि दूसरा 'भ्रष्टों को बचा रहा है।'