पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जाने-माने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की टीम के साथ अपने करार को 2026 तक के लिए बढ़ा दिया है। जबकि प्रशांत किशोर ने कई टीवी इंटरव्यू के दौरान इस बात को कहा था कि वह बंगाल चुनाव के बाद चुनाव प्रबंधन और रणनीति बनाने का काम छोड़ देंगे।
2024 पर है ममता की नज़र, प्रशांत किशोर के साथ बढ़ाया करार
- राजनीति
- |
- 15 Jun, 2021
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जाने-माने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की टीम के साथ अपने करार को 2026 तक के लिए बढ़ा दिया है।

इसका सीधा मतलब है कि दीदी 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती, इसके अलावा 2026 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव भी होंगे।
प्रशांत किशोर की कंपनी का नाम इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (आई-पैक) है और यह कई राज्यों में अलग-अलग राजनीतिक दलों के लिए चुनावी रणनीति बना चुकी है। बताया गया है कि प्रशांत किशोर की कंपनी पहले की तरह ही पश्चिम बंगाल में काम करती रहेगी यानी वह फ़ील्ड और दफ़्तर दोनों जगह काम करेगी।