देश के 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सोमवार को मतदान हुआ जबकि परिणाम 21 जुलाई को आएगा। वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है। मतदान सुबह 10 से शाम 5 बजे तक संसद और राज्यों की विधानसभाओं में हुआ। इस दौरान कांग्रेस और सपा के विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग किए जाने की खबर है।
राष्ट्रपति चुनाव में चीफ़ रिटर्निंग अफसर पीसी मोदी ने कहा कि सभी जगह चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुआ और संसद में कुल 99.18 प्रतिशत मतदान हुआ।
राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और कुछ विपक्षी दलों के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा आमने-सामने हैं।




























