मुख्यमंत्री ने कहा, मोदी को विदेशों में सम्मान इसलिए मिलता है क्योंकि लोग जानते हैं कि वह महात्मा गांधी के देश से हैं, जहां कांग्रेस ने लोकतंत्र के शासन को जीवित रखा है। कहा जा रहा है कि मोदी दुनिया के बड़े नेता बन गये हैं। आप लोग पता लगाएं कि अमेरिका, जर्मनी में लोग मणिपुर की घटना के बारे में क्या सोच रहे हैं।”
गहलोत ने कहा - क्या मोदी की पार्टी और आरएसएस के लोग इसे समझते हैं? (रवींद्रनाथ) टैगोर, जिनमें वे विश्वास करते हैं, ने कहा था कि मानवता राष्ट्रीयता से बड़ी है। यदि प्रेम नहीं होगा तो राष्ट्र कहाँ होगा?” बता दें कि आरएसएस भाजपा का वैचारिक गुरु है।
मैं मोदी जी की तरह फकीर हूं। मोदी जी, मैं आपसे भी बड़ा फकीर हूं। ...मोदी जी जो ड्रेस एक बार पहन लेते हैं उसे दोबारा नहीं पहनते हैं। पता नहीं ड्रेस दिन में एक बार बदलती होगी, दो बार या तीन बार। मैं अपनी पोशाक वही रखता हूं, क्या मैं फकीर नहीं हूं?