कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में बतौर उम्मीदवार खड़े शशि थरूर आज बड़े विवाद में तब फँस गए जब उन्होंने अपने चुनावी मेनिफेस्टो में ग़लत मैप जारी कर दिया। बीजेपी ने उस मैप की ग़लती को लेकर मुद्दा बना दिया। इसके बाद थरूर ने उस ग़लत मैप को वापस ले लिया और फिर से नया मैप जारी किया। उस ग़लती के लिए थरूर ने माफ़ी मांगी है।