यूपी में पांचवे चरण का मतदान 27 फरवरी को है। आज शाम 6 बजे चुनाव प्रचार बंद हो गया। पूर्वी उत्तर प्रदेश के 12 जिलों में 61 सीटों पर हो रहे इस चुनाव का यह बहुत महत्वपूर्ण चक्र है। अब तक हुए चार चरणों में जिस तरह समाजवादी पार्टी ने सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी को जिस तरह चुनौती दी है, उसने सारे चुनावी समीकरणों को ध्वस्त कर दिया है। 



कौन कौन हैं खास उम्मीदवार 


सिराथू से केशव प्रसाद मौर्य (बीजेपी), पल्लवी पटेल (सपा, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन) इलाहाबाद पश्चिमी से सिद्धार्थनाथ सिंह, इलाहाबाद दक्षिण से नंद गोपाल नंदी, मनकापुर से रमापति शास्त्री, चित्रकूट सदर चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, कुंडा से रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया, प्रतापगढ़ से कृष्णा पटेल (केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की मां), रामपुर खास से आराधना मिश्रा (कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी की बेटी), अयोध्या से तेजनारायण पांडे उर्फ पवन पांडे।