सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने काशीराम की नर्सरी से निकले सपा के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रायबरेली जिले के ऊंचाहार में संचालित डिग्री कालेज में बहुजन आंदोलन के पुरोधा काशीराम की प्रतिमा का अनावरण किया हालांकि अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी बाबा साहब का जन्म दिवस व परिनिर्वाण दिवस मनाती है और काशीराम की जयंती का आयोजन भी करती है। सपा ने बाबा साहब वाहिनी नाम से एक फ्रंटल संगठन भी बनाया है और दलित नेता अवधेश प्रसाद को अखिलेश यादव के बगल की सीट विधान  सभा में दी है  लेकिन यह पहली बार है जब अखिलेश यादव ने काशीराम की प्रतिमा का अनावरण किया है . लेकिन यह सब कुछ किसी छुपे उद्देश्य से नही किया जा रहा.