loader
घोसी से भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकी गई।

घोसी के भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर स्याही किसने फेंकवाई?

घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि उन पर स्याही फेंकना एक साजिश का हिस्सा है। चौहान ने विपक्ष पर साजिश रचने का आरोप लगाया है और कहा है कि यह विपक्ष की हताशा को दर्शाता है। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की बढ़ती लोकप्रियता से विपक्ष को आगामी उपचुनाव में हार का डर सता रहा है। लेकिन दारा का बयान किसी के गले नहीं उतर रहा है। क्योंकि स्याही फेंकने के आरोपी का बयान कुछ और है।

दारा सिंह चौहान ने कहा- “मैं एक कार्यक्रम में भाग लेने गया था जहाँ किसी ने मुझ पर स्याही फेंक दी। इससे साफ पता चलता है कि उन्हें चुनाव हारने का डर सता रहा है। समाजवादी पार्टी ने यह साजिश रची है। हमने पुलिस को सूचित कर दिया है। वे जांच कर रहे हैं। इसमें शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

ताजा ख़बरें

घटना में नाटकीय मोड़

स्याही फेंकने के कांड में सोमवार 21 अगस्त को नाटकीय घटनाक्रम सामने आया। पुलिस इस घटना में मोनू यादव उर्फ डायमंड की तलाश कर रही थी। मोनू यादव नामक युवक सोमवार को थाने में सरेंडर के लिए प्रकट हुआ लेकिन खुद को पुलिस के हवाले करने से पहले उसने मीडिया से खुलकर बात की। मोनू यादव उर्फ डायमंड ने मीडिया के सामने कैमरे के सामने आकर बयान दिया कि उसे भाजपा नेता ने ही दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकने को कहा था। तो उसने इसलिए जाकर स्याही फेंक दिया। उसने मीडिया से कहा कि भाजपा नेता ने उससे कहा था कि घोसी सीट जरा फंस गई है तो यह कराना जरूरी है, ताकि जनता की हमदर्दी दारा सिंह चौहान के लिए हो सके।
दारा चौहान जब घोसी विधानसभा क्षेत्र के सराय लखंसी इलाके में रविवार को अपने शुभचिंतकों के एक समूह के बीच घूम रहे थे, तभी एक व्यक्ति ने उन पर काली स्याही फेंकी। चौहान आगामी 5 सितंबर को होने वाले घोसी उपचुनाव के लिए आक्रामक रूप से प्रचार कर रहे हैं।चौहान के चेहरे पर स्याही के छींटे पड़ते ही कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। जब सुरक्षाकर्मियों ने उस व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश की, तो वह सफलतापूर्वक मौके से भाग गया। पुलिस ने हमलावर की पहचान मोनू यादव उर्फ डायमंड के रूप में की है। हालांकि उसने खुद ही सोमवार को सरेंडर कर दिया।

 

अखिलेश का जवाब

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने दारा सिंह चौहान के आरोप पर कहा कि घोसी में सारे समीकरण ध्वस्त हो चुके हैं। सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह को सभी धर्म के लोगों का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने स्याही फेंकने की घटना पर कहा कि अपनों ने ही अपनों पर दाग लगाया। भाजपा हमदर्दी लेकर यह उपचुनाव जीतना चाहती है। लेकिन ये खेल पुराना हो गया है और जनता सब समझती है।

क्यों हो रहा है घोसी उपचुनाव

समाजवादी पार्टी के टिकट पर घोसी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक दारा सिंह चौहान के अपने पद से इस्तीफा देने के बाद घोसी उपचुनाव आवश्यक हो गया था। इस्तीफे के बाद, चौहान भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए और उन्हें भाजपा ने उपचुनाव में मैदान में उतारा है। जबकि समाजवादी पार्टी ने चौहान के सामने सुधाकर सिंह को मैदान में उतारा है। समाजवादी पार्टी ने 2022 के विधानसभा चुनाव में चौहान को मैदान में उतारने के लिए पार्टी के वफादार सुधाकर सिंह को छोड़ दिया था।

जब दारा सिंह चौहान ने 16 अगस्त को अपना नामांकन दाखिल किया, तो उनके साथ उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर, निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) पार्टी के प्रमुख संजय निषाद और उनके समर्थक थे। चौहान ने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में कार्य किया था। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता अरुण राजभर ने भी बीजेपी के साथ सुर में सुर मिलाते हुए स्याही फेंकने की घटना के लिए समाजवादी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है।

राजनीति से और खबरें

I.N.D.I.A के गठन और सुहेलदेव भारत समाज पार्टी के भाजपा से गठबंधन करने के बाद यह पहला उपचुनाव है, जो यूपी में हो रहा है। हालांकि चुनाव से विधानसभा की सीटों पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है, दोनों पार्टियां घोसी में जीत हासिल करने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही हैं, जिसका एक बड़ा कारण संसदीय चुनाव से पहले गैर-यादव ओबीसी पर लोकप्रियता का दावा करना है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें