‘समाजवादी परफ्यूम’ वाले बड़े कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर आज केंद्र सरकार की जीएसटी इंटेलिजेंस यूनिट समेत कई एजेंसियों ने छापे मारे।

एजेंसी के सूत्रों का कहना है कि जैन के यहां से 150 करोड़ का कैश बरामद हुआ है, जिसे गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी।

रुपये गिनने और छापे की कार्रवाई अभी भी जारी है। पीयूष जैन समाजवादी पार्टी के समर्थक और शुभचिन्तक माने जाते हैं।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नवम्बर में समाजवादी परफ्यूम को लॉन्च किया था।