पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए जद्दोजहद कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को मोगा में एक और बड़ा एलान किया। केजरीवाल ने कहा है कि अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो हर घर की हर महिला (18 साल से ऊपर) को हर महीने 1 हज़ार रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह रकम महिलाओं के बैंक अकाउंट में ट्रांसफ़र की जाएगी।