पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए जद्दोजहद कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को मोगा में एक और बड़ा एलान किया। केजरीवाल ने कहा है कि अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो हर घर की हर महिला (18 साल से ऊपर) को हर महीने 1 हज़ार रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह रकम महिलाओं के बैंक अकाउंट में ट्रांसफ़र की जाएगी।
पंजाब में सरकार बनी तो हर महीने हर महिला को मिलेंगे 1 हज़ार रुपये: केजरीवाल
- पंजाब
- |
- 22 Nov, 2021
दिल्ली से बाहर आम आदमी पार्टी के विस्तार के लिए पूरी ताक़त लगा रहे केजरीवाल पंजाब में भी सरकार बनाना चाहते हैं और इसके लिए वे कई बड़े एलान कर चुके हैं।

केजरीवाल ने बात को और साफ करते हुए एलान किया कि जिन वृद्ध महिलाओं को बुढ़ापा पेंशन मिल रही है, उन्हें पेंशन के अलावा यह पैसे मिलेंगे। उन्होंने कहा कि यह दुनिया के इतिहास का सबसे बड़ा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम होगा।