बादल परिवार पर हमला बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आमने-सामने आ गए हैं। बादल परिवार से मतलब पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उनके बेटे सुखबीर सिंह बादल से है। पहले चन्नी ने कहा कि अमरिंदर सिंह की बादल परिवार से मिलीभगत है तो अमरिंदर ने भी यह कहकर इसका जवाब दिया कि चन्नी ने अपने भाई को लुधियाना सिटी सेंटर मामले से बचाने के लिए बादल परिवार का समर्थन किया था।
बादल परिवार से ‘मिलीभगत’ को लेकर भिड़े अमरिंदर सिंह और चन्नी
- पंजाब
- |
- 24 Nov, 2021
पंजाब की सियासत में अमरिंदर सिंह और चन्नी का आमने-सामने आना इस बात को बताता है कि कांग्रेस को अमरिंदर से सियासी नुक़सान होने का डर है।

अमरिंदर सिंह का कहना है कि यह उस वक़्त की बात है जब चन्नी निर्दलीय विधायक थे।
इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने अमरिंदर सिंह पर मुख्यमंत्री रहते हुए जब हमला बोला था तो उन्होंने भी बादल परिवार का सहारा लिया था और कहा था कि अमरिंदर सिंह बेअदबी मामले में इस परिवार को बचाने का काम करते रहे।