पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख से रिश्तों का मुद्दा उठा कर नवजोत सिंह सिद्धू का ज़ोरदार विरोध किया है और कहा है कि वे उन्हें मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में किसी सूरत में स्वीकार नहीं कर सकते। 

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू से ज़ोरदार कलह के बाद अंत में कैप्टन ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया। 

पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक में आम सहमति से सोनिया गांधी को इसके लिए अधिगृहित किया गया कि वे अपनी इच्छा से किसी को मुख्यमंत्री बना सकती हैं।