पंजाब में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी के नेताओं ने खुलकर नाराजगी जताई है। हार के बाद हुई समीक्षा बैठक में मंगलवार को मालवा क्षेत्र में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले नेताओं को बुलाया गया था।
खबरों के मुताबिक, अधिकतर कांग्रेस नेताओं ने हार के लिए चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू और सुनील जाखड़ को जिम्मेदार ठहराया है। बता दें कि सिद्धू और चन्नी खुद भी विधानसभा का चुनाव हार चुके हैं।
पंजाब: क्या सिद्धू की बयानबाजी के कारण हारी कांग्रेस?
- पंजाब
- |
- 16 Mar, 2022
पंजाब में यह लगातार कहा जा रहा है कि कांग्रेस की करारी हार की बड़ी वजह नवजोत सिद्धू की बयानबाजी है।

पांच चुनावी राज्यों में हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन सभी राज्यों के कांग्रेस अध्यक्षों से इस्तीफा ले लिया है और सिद्धू ने भी अपना इस्तीफ़ा हाईकमान को भेज दिया है।