लुधियाना की एक अदालत के परिसर में हुए बम धमाके के मामले में पुलिस ने जर्मनी से एक शख्स को गिरफ्तार किया है। इस शख्स का नाम जसविंदर सिंह मुल्तानी है और इसका संबंध आतंकवादी संगठन सिख फॉर जस्टिस यानी एसएफ़जे से है। 

मुल्तानी की गिरफ्तारी को लेकर अहम खबर यह है कि मोदी सरकार ने इस बारे में जर्मनी पर दबाव बनाया था। मोदी सरकार ने जर्मनी से कहा था कि अगर मुंबई या दिल्ली में कोई धमाका होता है तो इसके लिए जर्मनी ही जिम्मेदार होगा। 

एचटी के मुताबिक़, केंद्र सरकार ने इसके लिए जर्मनी के दूतावास को जरूरी जानकारी भी दी थी। यह भी खबर है कि विदेश मंत्रालय ने भारत के दूतावास में काम करने वाले अफ़सरों को क्रिसमस की छुट्टी से वापस बुलाया और उनके जरिए जर्मनी के अफसरों को यह समझाने की कोशिश की कि यह मामला कितना गंभीर है।