पंजाब के होशियारपुर में बीकेयू एकता सिद्धपुर के नेता कुलविंदर सिंह मचियाना को गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होशियारपुर रैली से पहले नजरबंद कर दिया गया। पंजाब सरकार ने मोदी की रैली के आसपास किसानों के आने पर पाबंदी लगा दी है। पंजाब सरकार ने होशियारपुर में किसानों को दसुया सड़क और एक हाईवे उपलब्ध कराया है जहां वे अपना विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं। मोदी की गुरुवार को ही आनंदपुर साहिब और लुधियाना में भी रैलियां हैं।


बहरहाल, बीकेयू दोआबा से जुड़े किसान होशियारपुर और आसपास प्रदर्शन कर रहे हैं। बीकेयू दोआबा ने 30 मई को फगवाड़ा से सुबह किसान कारवां शुरू हुआ। इस खबर के लिखे जाने तक फगवाड़ा रोड बाईपास चौक पर किसान जमा हो रहे थे। होशियारपुर में कई गोल चक्कर पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। कुछ नेताओं को हिरासत में लेने या नजरबंद करने की सूचनाएं हैं।