पंजाब के होशियारपुर में बीकेयू एकता सिद्धपुर के नेता कुलविंदर सिंह मचियाना को गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होशियारपुर रैली से पहले नजरबंद कर दिया गया। पंजाब सरकार ने मोदी की रैली के आसपास किसानों के आने पर पाबंदी लगा दी है। पंजाब सरकार ने होशियारपुर में किसानों को दसुया सड़क और एक हाईवे उपलब्ध कराया है जहां वे अपना विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं। मोदी की गुरुवार को ही आनंदपुर साहिब और लुधियाना में भी रैलियां हैं।